BAN vs IND : दुबई। बंगलादेश ने गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए के मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आज यहां बंगलादेश के कप्तान नाजमुल हसन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद शान्तो ने कहा कि उनकी टीम ने अच्छा अभ्यास किया है और टीम के खिलाड़ी यह टूर्नामेंट खेलने के लिए बेहद उत्सुक हैं। शान्तो ने कहा कि उनकी एकादश में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं।
वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। ऐसे में जो दोनों कप्तानों को चाहिए था वो मिल गया। रोहित ने कहा कि रोशनी में यहां बल्लेबाजी करना आसान होता है। उन्होंने कहा कि पिछले एकदिवसीय मैच के एकादश की तुलना में आज वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह बाहर हैं, जबकि रवींद्र जाडेजा और मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है।
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have been put in to bowl first in #BANvIND 👍
Updates ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#ChampionsTrophy pic.twitter.com/zlmytCydsN
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुकाबले में भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11: तंजीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, जेकर अली, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान।