Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BJP सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को RML अस्पताल से मिली छुट्टी, धक्कामुक्की में हुए थे घायल

BJP MP Release from Hospital

BJP MP Release from Hospital

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो सांसदों, प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को आज राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इन सांसदों को शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में हुई धक्का-मुक्की में चोटें आई थीं।

धक्का-मुक्की के दौरान हुए थे घायल 

आपको बता दें कि यह घटना तब हुई जब शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में एक विवाद के दौरान दोनों सांसद धक्का-मुक्की में शामिल हुए। इस दौरान उन्हें चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए 19 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं अब दोनों की हालत स्थिर है, और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में छुट्टी दे दी गई है।

अस्पताल से मिली छुट्टी

अस्पताल में इलाज के बाद दोनों सांसदों की स्थिति अब स्थिर है, और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की है कि सांसदों की हालत अब ठीक है, और वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। दरअसल, धक्का-मुक्की के दौरान दोनों सांसदों के सिर में चोटें आईं थीं। प्रताप सारंगी के सिर में गहरी चोट आई थी, जिसके कारण उनके सिर में टांके भी लगाए गए थे। वहीं, मुकेश राजपूत को भी सिर में चोट आई, उनकी स्थिति भी गंभीर थी।

Exit mobile version