भिवानी पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। रात के समय हीरोइन बेचने के लिए देवसर रोड पर खड़े युवक को दिनोद गेट चौकी प्रभारी दशरथ ने अपनी टीम के साथ पकड़ लिया। बता दें 10.7 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। मोहित रोहतक से नशे का पदार्थ लाता था। पुलिस अभी इस मामले में पूछताछ कर रही है।