हरियाणा सरकार ने अफसरशाही में बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, मंडलायुक्त, निदेशक व डीसी स्तर के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से बदला गया है। करनाल, रोहतक, गुरुग्राम, जींद, सिरसा और नूंह को नए डीसी मिले हैं। सरकार ने रोहतक के मंडलायुक्त का भी तबादला कर दिया है।
मंगलवार को कुल 21 आईएएस व तीन एचसीएस के तबादला एवं नियुक्ति आदेश जारी किए गए। आईएएस महावीर सिंह को स्कूल शिक्षा के अलावा खेल एवं विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार भी सौंपा गया है। हरियाणा लोक सेवा आयोग को भूपेंद्र सिंह की जगह यश गर्ग नए सचिव मिले हैं। गर्ग के पास अभी डीसी गुरुग्राम का जिम्मा था। भूपेंद्र सिंह को हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन का एमडी लगाया गया है। एसएन राय को अभिलेखागार, पुरातत्व व संग्रहालय विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया है। उनसे वन, वन्य जीव, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग वापस ले लिए गए हैं।