चंडीगढ़ : किसान यूनियन आज ट्रैक्टर पर हरियाणा सीएम की शव यात्रा निकालकर सरकार का विरोध करेंगे। गणतंत्रता दिवस में ध्वजारोहण करने आ रहे सीएम के आने से पहले किसान सीएम के पुतले का दहन करेंगे। बता दें गन्ने की कीमत 362 से बढ़ाकर 450 करने को लेकर के साथ पिछले 4 दिन से मिल को ताला लगाकर धरने पर बैठे हैं। शुगर मिल से किसान सीएम हरियाणा की शव यात्रा निकालकर सचिवालय के आगे सीएम का पुतले का दहन करेंगे।