राजस्थान भिवानी हत्याकांड मामले में अब मामला और पेचीदा होता जा रहा है। एक तरफ श्रीकांत के परिजनों की शिकायत पर राजस्थान पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी तरफ अब श्रीकांत ने भी एक सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर राजस्थान पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। श्रीकांत ने राजस्थान पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि वह बेवजह उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं। श्रीकांत ने यह भी आरोप लगाया है कि इस हत्याकांड मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन राजस्थान पुलिस बेवजह उसे फंसाने की कोशिश कर रही है. वायरल वीडियो में श्रीकांत ने राजस्थान पुलिस पर यह भी आरोप लगाया है कि इस दौरान उसकी पत्नी के साथ भी धक्का-मुक्की की गई, जिसकी वजह से उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।