विज्ञापन

महुआ मोइत्रा ने खाली किया अपना सरकारी बंगला, अधिवक्ता ने अधिकारियों को सौंपी चाबियां

वेस्ट बंगाल से त्रिणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा ने अपना दिल्ली में सरकारी घर खाली कर दिया है। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से बंग्ले की चाबियां संपादा निदेशालय को सौंपी। संपदा निदेशालय ने 3 बार सरकारी घर खाली करने के लिए TMC की पूर्व सांसद को नोटिस जारी किया था। महुआ मोइत्रा.

वेस्ट बंगाल से त्रिणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा ने अपना दिल्ली में सरकारी घर खाली कर दिया है। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से बंग्ले की चाबियां संपादा निदेशालय को सौंपी। संपदा निदेशालय ने 3 बार सरकारी घर खाली करने के लिए TMC की पूर्व सांसद को नोटिस जारी किया था।

महुआ मोइत्रा को जब संपदा निदेशालय ने नोटिस जारी कि था तो वह इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में पहुंच गई थीं। लेकिन हाईकोर्ट ने महुआ मोइत्रा को कोई राहत न देते हुए उनकी अपील को खारिज कर दिया था। इसके बाद फिर से संपदा विभाग से सख्त नोटिस जारी कर बंग्ला खाली करने को कहा था।

पिछले साल दिसंबर में खत्म कर दी थी लोकसभा सदस्यता

संसद में घूस लेकर सवाल पूछने (कैश फार क्वेरी) के मामले में त्रिणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद फंसी थीं। इस मामले में जांच के दौरान पाया गया था कि मोइत्रा ने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के साथ संसद की वेबसाइट की ‘यूजर आईडी और पासवर्ड’ शेयर किए थे। यह सब मोइत्रा ने कारोबारी से पैसे और महंगे तोहफों को लिए किया था। इस मामले में सांसद को ‘अनैतिक आचरण’ का दोषी ठहराते हुए 8 दिसंबर 2023 को महुआ मोइत्रा की लोकसभा से सदस्यता खत्म कर दी गई थी।

Latest News