Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

MANN सरकार का WAR ON DRUGS के तहत बड़ा कदम, ड्रग्स की रोकथाम को लेकर 5 मैंबरी कैबिनेट कमेटी गठित

पंजाब डेस्क। पंजाब को नशा मुक्त बनाने का वादा कर सत्ता में आई आप की मान सरकार ने 2027 चुनाव से पहले नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। वहीं, पंजाब सरकार ने WAR ON DRUGS के तहत बड़ा क़दम उठाते हुए ड्रग्स की रोकथाम को लेकर पाँच मेंबरी कैबिनेट कमेटी गठित की है। इस ⁠कमेटी का अहम रोल ड्रग्स को लेकर की जा रही कार्यवाही की निगरानी करना होगा। इस ⁠कमेटी की अध्यक्षता हरपाल चीमा करेंगे। ⁠अमन अरोड़ा, बलबीर सिंह, लालजीत सिंह भुल्लर और तरनप्रीत सोंध होंगे कमेटी के मैंबर।

Exit mobile version