नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा सत्र शुरू हो गया है। सत्र शुरू होने से पहले से विपक्ष डिप्टी स्पीकर पद की मांग को लेकर हंगामा कर रहा है। बड़ी खबर इस वक्त मिल रही है कि लोकसभा स्पीकर पद के लिए सत्ता पक्ष की सहमति बन गई है। लोकसभा अध्यक्ष के नाम पर आम सहमति बनाने के लिए सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रयासों के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज विपक्षी दलों से संपर्क किया। इस महत्वपूर्ण संसदीय पद के लिए राजग उम्मीदवार मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेगा।
सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने आम सहमति बनाने के प्रयासों के तहत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन सहित अन्य विपक्षी नेताओं से बात की। उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष पद के लिए भी नामांकन दाखिल किया जा सकता है, लेकिन यह विपक्ष के रुख सहित विभिन्न कारकों पर निर्भर करेगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेताओं से की मुलाकात
एनडीए की तरफ से आज दोपहर में ओम बिरला स्पीकर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि लोकसभा स्पीकर पद के लिए सहमति बनाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेताओं से मुलाकात की और उनसे बात की। राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, डीएमके नेता एम के स्टालिन सहित कई अन्य नेताओं से बात की और सहमति बनाने की कोशिश की है। इसके साथ ही संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने भी कई विपक्षी नेताओं से बात की है।