विज्ञापन

पहली छमाही में कार्यालय-स्थल के सौदों में 45 प्रतिशत बड़े आकार के सौदे: Knight Frank

नयी दिल्ली: अग्रणी संपत्ति परामर्श फर्म नाइट फ्रैंक इंडिया के अनुसार कैलेंडर वर्ष 2024 की पहली छमाही में देश के आठ प्रमुख बाजारों में बड़े (एक लाख वर्ग फुट से अधिक के) कार्यालय स्थलों के पट्टों के सौदों में 54 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। नाइट फ्रैंक इंडिया की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति.

नयी दिल्ली: अग्रणी संपत्ति परामर्श फर्म नाइट फ्रैंक इंडिया के अनुसार कैलेंडर वर्ष 2024 की पहली छमाही में देश के आठ प्रमुख बाजारों में बड़े (एक लाख वर्ग फुट से अधिक के) कार्यालय स्थलों के पट्टों के सौदों में 54 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। नाइट फ्रैंक इंडिया की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार पिछले वर्ष की पहली छमाही में बड़ी श्रेणी के कार्यालय स्थलों के कुल 1.018 करोड़ वर्ग फुट के सौदे हुए थे। इस वर्ष पहली छमाही में बड़े कार्यालय-स्थलों के लिए कुल 1.6 करोड़ वर्ग फुट के सौदे हुए।

Latest News