India में 90 प्रतिशत र्किमयों को इस साल वेतनवृद्धि की उम्मीद: रिपोर्ट

मुंबई: भारत में इस वर्ष 90 प्रतिशत र्किमयों को अपने वेतन में बढ़ोतरी की उम्मीद है। सोमवार को जारी की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। एडीपी रिसर्च इंस्टिट्यूट की ‘पीपल एट वर्क 2023: ए ग्लोबल वर्कफोर्स व्यू’ रिपोर्ट में बताया गया, भारत में, 90 प्रतिशत कर्मचारियों ने इस साल वेतनवृद्धि की उम्मीद.

मुंबई: भारत में इस वर्ष 90 प्रतिशत र्किमयों को अपने वेतन में बढ़ोतरी की उम्मीद है। सोमवार को जारी की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। एडीपी रिसर्च इंस्टिट्यूट की ‘पीपल एट वर्क 2023: ए ग्लोबल वर्कफोर्स व्यू’ रिपोर्ट में बताया गया, भारत में, 90 प्रतिशत कर्मचारियों ने इस साल वेतनवृद्धि की उम्मीद जताई है। इस सर्वे में शामिल लगभग 20 प्रतिशत कर्मचारी चार-छह प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं, वहीं 19 प्रतिशत कर्मी 10-12 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 78 प्रतिशत र्किमयों की पिछले वर्ष औसतन चार-छह प्रतिशत वेतन वृद्धि हुई थी। यह रिपोर्ट 17 देशों के 32,000 र्किमयों के सर्वे पर आधारित है। इनमें भारत के 2,000 कर्मी शामिल हैं।

- विज्ञापन -

Latest News