विज्ञापन

Adani Green Energy को खपत से ज्यादा पानी के संरक्षण के लिए मिला प्रमाणपत्र

नई दिल्ली: अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने बुधवार को कहा कि उसे खपत से ज्यादा पानी बचाने यानी संरक्षण के प्रयासों के लिए एक वैश्विक संस्था से प्रमाणपत्र मिला है। कंपनी ने बयान में कहा कि एक स्वतंत्र वैश्विक एश्योरेंस एजेंसी डीएनवी ने एजीईएल को ‘वॉटर पॉजिटिव’ के तौर पर सत्यापित किया है। कंपनी.

नई दिल्ली: अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने बुधवार को कहा कि उसे खपत से ज्यादा पानी बचाने यानी संरक्षण के प्रयासों के लिए एक वैश्विक संस्था से प्रमाणपत्र मिला है। कंपनी ने बयान में कहा कि एक स्वतंत्र वैश्विक एश्योरेंस एजेंसी डीएनवी ने एजीईएल को ‘वॉटर पॉजिटिव’ के तौर पर सत्यापित किया है। कंपनी ने कहा, ‘‘यह सत्यापन दर्शाता है कि एजीईएल का जल संरक्षण उसकी खपत से कहीं अधिक है।’’ डीएनवी ने एजीईएल को यह प्रमाणपत्र देने के पहले तमिलनाडु, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात एवं आंध्र प्रदेश स्थित 200 मेगावॉट से अधिक क्षमता वाली परिचालन इकाइयों में जल संतुलन सूचकांक का आकलन किया। इस आकलन के मुताबिक, कंपनी का जल संतुलन सूचकांक 1.12 है जो कि वित्त वर्ष 2024-25 तक शुद्ध जल निरपेक्ष होने के लक्ष्य से भी अधिक है। एजीईएल अडाणी समूह की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई है।

Latest News