विज्ञापन

Airtel ने स्पैक्ट्रम देनदारियों के लिए 8,325 करोड़ रुपए का समय से पहले किया भुगतान

नई दिल्ली, 23 जनवरी : भारती एयरटैल ने वर्ष 2015 की नीलामी में मिले स्पैक्ट्रम से संबंधित स्थगित देनदारियों में से दूरसंचार विभाग को 8,325 करोड़ रुपए का समय से पहले भुगतान कर दिया है।

दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी ने जारी बयान में यह जानकारी दी।

भारती एयरटैल ने मार्च, 2015 में हुई नीलामी में 29,129.08 करोड़ रुपए मूल्य का स्पैक्ट्रम हासिल किया था। कंपनी ने इसके लिए 11,374.7 करोड़ रुपए का भुगतान किया था, जबकि अग्रिम बकाया राशि 7,832.20 करोड़ रुपए थी।

Latest News