नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहन इकोफ्रेंडली होते हैं. इनके इस्तेमाल से बढ़ते प्रदूषण को कम करने में मदद मिल सकती है।घरेलू बाजार में कई ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जो पर्यावरण के लिए बेहतर तो हैं ही साथ में रेंज के मामले में भी अपना दबदबा बनाए हुए हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में:
1. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा रेंज देने वाला स्कूटर सिंपल वन (Simple One) है जो सिंगल चार्ज पर 212 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज ऑफर करता है। इसमें 5kWh का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। आप इसे 1.45 लाख रुपये शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।
2. विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो एक बार के फुल चार्ज पर 165 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। हीरो मोटोकॉर्प की विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 1.26 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।
3.इस लिस्ट में आखिरी स्कूटर टीवीएस आईक्यूब है जिसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 145 किलोमीटर तक है। टीवीएस आईक्यूब भारतीय बाजार में बिकने वाली बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स में से एक है। कंपनी इसमें 4.56 kWh की बड़ी बैटरी देती है जो पोर्टेबल चार्जर की मदद से 4 घंटे 30 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाता है। आप इसे 1.22 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।