Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एम्प एनर्जी पीएलआई योजना के तहत लगाएगी एक गीगावॉट का सेल और मॉड्यूल संयंत्र

नयी दिल्ली: एम्प एनर्जी इंडिया केंद्र सरकार की प्रदर्शन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत एक गीगावॉट क्षमता का एकीकृत सेल एवं मॉड्यूल संयंत्र स्थापित करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।अक्षय ऊर्जा संबंधित परियोजनाओं की बोली लगाने के लिए सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड (सेकी) केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी है।

एम्प एनर्जी इंडिया ने बयान में कहा, अनुषंगी कंपनी एम्पिन सोलर वन ने सेल एवं मॉड्यूल (सीएम) एकीकरण विनिर्माण के लिए पीएलआई योजना के दूसरे भाग के अंतर्गत सेल एवं मॉड्यूल एकीकरण के लिए एक गीगावॉट क्षमता के संयंत्र की बोली जीती है।कंपनी ने कहा, ह्लसेकी ने विजेताओं की घोषणा की, जो 39.6 गीगावॉट क्षमता वाले सौर मॉड्यूल के विनिर्माण के लिए कार्यक्रम के दूसरे भाग के तहत कुल 139.4 अरब रुपये प्राप्त करने के पात्र होंगे। एम्प एनर्जी इंडिया (एम्पिन सोलर वन) ने बास्केट-3 (सीएम) के लिए 1गीगावॉट जीता है और यह अधिकतम 140 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए पात्र होगी।

 

Exit mobile version