Pen to Publish Contest के पांचवें संस्करण के विजेताओं की घोषणा

नई दिल्ली: अमेजन की सेल्फ-पब्लिशिंग सर्विस किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग (केडीपी) ने अपने प्रमुख कॉन्टेस्ट पेन टू पब्लिश के पांचवें वर्ष के विजेताओं की घोषणा की है। इस कॉन्टेस्ट को महत्वाकांक्षी लेखकों से शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है, जिन्होंने जूरी सदस्यों के एक सम्मानित पैनल के सामने अपनी ई-बुक्स को प्रस्तुत किया। केडीपी पेन टू पब्लिश.

नई दिल्ली: अमेजन की सेल्फ-पब्लिशिंग सर्विस किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग (केडीपी) ने अपने प्रमुख कॉन्टेस्ट पेन टू पब्लिश के पांचवें वर्ष के विजेताओं की घोषणा की है। इस कॉन्टेस्ट को महत्वाकांक्षी लेखकों से शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है, जिन्होंने जूरी सदस्यों के एक सम्मानित पैनल के सामने अपनी ई-बुक्स को प्रस्तुत किया। केडीपी पेन टू पब्लिश कॉन्टेस्ट विभिन्न शैलियों में सेल्फ-पब्लिश्ड लेखकों को साहित्यिक रुप से पहचान दिलाती है। इस कॉन्टेस्ट के जरिय, केडीपी ने अंग्रेजी, हिन्दी और तमिल तीनों प्रतिभागी भाषाओं में से प्रत्येक में 11-11 सेल्फ-पब्लिश्ड ई-बुक्स का चयन किया। तीन भाषाओं अंग्रेजी, हिन्दी और तमिल के शीर्ष तीन विजेताओं में क्रमश: मैनक धर, प्रदुम्न राकेश चौरे और दिलीप नारायणन शामिल है।

शीर्ष 3 विजेताओं में से प्रत्येक को एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया, और तीनों भाषाओं में प्रत्येक प्रथम उपविजेता को 50,000 रुपए का पुरस्कार दिया गया। दूसरे नंबर के सभी उपविजेताओं को 30,000 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि शीर्ष 11 में से शेष 8 प्रतिभागियों को 10,000 रुपए की राशि प्रदान की गई।पैनल में अंग्रेजी के लिए बेस्ट-सेलिंग लेखक सुदीप नागरकर और सुधा नायर, हिन्दी के लिए सत्या व्यास और विजय काकवानी, और तमिल के लिए नागा चोक्कन और केबल संकर शामिल थे। इस साल, कॉन्टेस्ट में लिट्रेचर एंड फिक्शन, रोमांस, साइंस फिक्शन एंड फैंटेसी, और मिस्ट्री एंड थ्रिलर्स जैसी शैलियों में आवेदन प्राप्त हुए। इन सभी आवेदनों को जूरी पैनल द्वारा वास्तविकता, रचनात्मकता और लेखन की गुणवत्ता सहित कई मानदंडों के आधार पर परखा गया था।

- विज्ञापन -

Latest News