AU Small Finance Bank को विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार की अनुमति मिली

नई दिल्ली: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार की अनुमति मिल गई है। बैंक ने बुधवार को दी गई एक नियामकीय सूचना में कहा कि आरबीआई ने 19 अप्रैल, 2023 को जारी अपने पत्र में विदेशी मुद्रा विनिमय के अधिकृत वितरक श्रेणी- प्रथम के तौर पर काम.

नई दिल्ली: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार की अनुमति मिल गई है। बैंक ने बुधवार को दी गई एक नियामकीय सूचना में कहा कि आरबीआई ने 19 अप्रैल, 2023 को जारी अपने पत्र में विदेशी मुद्रा विनिमय के अधिकृत वितरक श्रेणी- प्रथम के तौर पर काम करने का लाइसेंस दे दिया है। इसके मुताबिक, आरबीआई से मिली यह अनुमति इस संबंध में लागू नियमों के अनुपालन पर निर्भर करेगी। रिजर्व बैंक ने हाल में संजय अग्रवाल को इस लघु वित्त बैंक का तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए दोबारा प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने को मंजूरी दी थी। यह नियुक्ति 19 अप्रैल, 2023 से 18 अप्रैल, 2026 तक के लिए प्रभावी होगी।

- विज्ञापन -

Latest News