Audi इंडिया की पहली तिमाही में बिक्री में 126 प्रतिशत की वृद्धि

नई दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने चालू वर्ष की पहली तिमाही में कुल 1950 कारों की बिक्री की जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की बिक्री की तुलना में 126 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने आज यहां जनवरी से मार्च 2023 के दौरान कुल 1,950 कारों की बिक्री हुयी है।.

नई दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने चालू वर्ष की पहली तिमाही में कुल 1950 कारों की बिक्री की जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की बिक्री की तुलना में 126 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने आज यहां जनवरी से मार्च 2023 के दौरान कुल 1,950 कारों की बिक्री हुयी है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, ‘‘हमने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2023 की पहली तिमाही में 126 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी है। हमारे उत्पाद लाइन-अप में 16 मॉडल हैं और वर्तमान में हमारे पास सबसे मजबूत एसयूवी पोर्टफोलियो है जो हमारी कुल बिक्री (2023 पहली तिमाही में) का 60 प्रतिशत से अधिक योगदान देता है।

नई लॉन्च हुई ऑडी क्यू3 और ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक की देश भर में जबरदस्त मांग है। हम वृद्धि के रास्ते पर हैं और वर्ष 2023 तक तेज प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं।’’ऑडी इंडिया ने भारत में अपने प्री-ओन्ड कार व्यवसाय, ऑडी अप्रूव्ड: प्लस का विस्तार जारी रखा है। वर्तमान में देश के सभी प्रमुख केंद्रों में 22 ऑडी अप्रूव्ड: प्लस शोरुम के साथ काम कर रहा है और ब्रांड तेजी से विस्तार कर रहा है। 2023 के अंत तक 25 से अधिक प्री-ओन्ड कार सुविधाओं की मौजूदगी होगी।

- विज्ञापन -

Latest News