नई दिल्ली : बैटरी पुनर्चक्रण स्टार्टअप बैटएक्स एनर्जीज ने वित्त पोषण के शुरुआती दौर में 50 लाख डॉलर (40 करोड़ रुपये से अधिक) जुटाए हैं। बैटएक्स एनर्जीज की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, लेट्स वेंचर के साथ-साथ मौजूदा निवेशक जेआईटीओ एंजेल नेटवर्क और मैनकाइंड फार्मा, एक्सेल इंडस्ट्रीज और ब्लूस्मार्ट वित्त पोषण पूर्व दौर में हिस्सा लिया।
बैटएक्स एनर्जीज के सह-संस्थापक एवं मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) विक्रांत सिंह ने कहा, ‘‘इन निधियों के रणनीतिक आवंटन के जरिए हम स्थायी ऊर्जा समाधानों के अपने दृष्टिकोण को सशक्त बनाने के लिए तैयार हैं। हम संसाधनों को अग्रणी अनुसंधान एवं विकास पहलों की ओर निर्देशित कर रहे हैं और बेहतर बैटरी-ग्रेड सामग्रियों के उत्पादन को बढ़ा रहे हैं।’’