नई दिल्ली: अगर आप भी विदेशी चीज़ें खरीदने के शौकीन है। लेकिन भारत में तो वो चीज़ें मिलती हैं, ऐसे में हम कई बार हम विदेश बैठे रिश्तेदारों से से गुजारिश करतें है। हम तक वो चीजें पहुँचने में काफी समय लग जाता है। आइए जानते हैं कौन सी वेबसाइट भारत में डिलीवरी करती हैं। साथ ही हम अपने घर बैठे दूसरे देशों की वेबसाइट से भी शॉपिंग कर सकते हैं।
ब्लैक फ्राइडे सेल अमेरिका में 24 नवंबर से शुरू हो गई है और ये दुनिया के बाकी हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक चलती रहेगी। बता दें कि ब्लैक फ्राइडे अमेरिका में सबसे बड़ी सेल में से एक है। वैसे तो भारत में भी कई वेबसाइट पर ब्लैक फ्राइडे सेल आयोजित करती हैं, लेकिन अगर आपको ये पता चले कि कुछ ऐसी अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट भी है जो भारत में ऑर्डर की शिपिंग करती है।
यानी कि आप अपने घर बैठे शॉपिंग कर सकते हैं और अमेरिका की वेबसाइट आपके घर प सामान पहुंचा देगी। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि खरीदारी करते समय आपको लागू होने वाले शिपिंग लागत और शुल्क का भुगतान अलग से करना होगा। आइए जानते हैं किन विदेशी वेबसाइट से आप शॉपिंग कर सकते हैं।
# Amazon US: अगर आप शॉपिंग के शौकीन है तो आपको जानकर खुशी होगी कि अमेज़न यूएस भारत में भी डिलीवरी करता है। इसके लिए आपको बस अपने ऐप में अपना देश बदलना होगा, और ऐसा आप Setting में जाकर कर सकते हैं। इसके बाद आप जो चाहे वह अपने पते पर मंगवा सकते हैं।
# Beauty Bay: मेकअप के शौकान भारतीय इस वेबसाइट का बड़ा फायदा पा सकते हैं। इस वेबसाइट पर अलग-अलग तरह के मेकअप प्रोडक्ट की भरमार है। वेबसाइट भारतीय मुद्रा में कीमतें भी दिखाती है, और इसका मतलब है कि कन्वर्शन की कोई परेशानी नहीं होगी। इसपर शिपिंग चार्ज आपके शॉपिंग किए गए सामान पर निर्भर करेगा।
# LightInTheBox: से भी भारतीय शॉपिंग कर सकते हैं, और ये आराम से आपके घर पर शिप कर दिया जाएगा। इस वेबसाइट से आप कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, जूते और बैग जैसे सामान की खरीदारी कर सकते हैं। जब आप भारत शिपिंग के लिए रिक्वेस्ट करेंगे तो सभी कीमतें रुपये में दिखाई देने लगेंगी हैं।