विज्ञापन

Google का बड़ा झटका! इन यूजर्स के पर्सनल अकाउंट्स को कर रहा डिलीट

  नई दिल्ली: गूगल इस हफ्ते से उन पर्सनल अकाउंट्स को हटाना शुरू कर देगा, जो दो साल से इनएक्टिव हैं। टेक जांयट ने मई में इस पॉलिसी की घोषणा करते हुए कहा, कंपनी गूगल वर्कस्पेस (जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर), यूट्यूब और गूगल फोटोज के इनएक्टिव अकाउंट्स से कंटेंट को हटा देगी। कंपनी 1.

 

नई दिल्ली: गूगल इस हफ्ते से उन पर्सनल अकाउंट्स को हटाना शुरू कर देगा, जो दो साल से इनएक्टिव हैं। टेक जांयट ने मई में इस पॉलिसी की घोषणा करते हुए कहा, कंपनी गूगल वर्कस्पेस (जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर), यूट्यूब और गूगल फोटोज के इनएक्टिव अकाउंट्स से कंटेंट को हटा देगी। कंपनी 1 दिसंबर से ऐसे अकाउंट्स को डिलीट करना शुरू कर देगी।

कंपनी ने अपनी इनएक्टिव गूगल अकाउंट पॉलिसी में कहा, ‘जब आपके अकाउंट का इस्तेमाल उस प्रोडक्ट के भीतर 2 साल की अवधि के लिए नहीं किया गया हो तो गूगल प्रोडक्ट आपके डेटा को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।‘ इसमें कहा गया है, ‘1 दिसंबर, 2023 को इस पॉलिसी के चलते सबसे पहले गूगल अकाउंट हटा दिया जाएगा।‘

यह पॉलिसी केवल यूजर्स के पॉलिसी गूगल अकाउंट पर लागू होती है। कंपनी ने कहा, ‘यह पॉलिसी किसी भी गूगल अकाउंट पर लागू नहीं होती है, जो आपके वर्क, स्कूल या अन्य ऑर्गेनाइजेशन के जरिए आपके लिए सेट अप किया गया था।‘ जब गूगल ने पॉलिसी की घोषणा की।

तो उन्होंने बताया कि अगर किसी अकाउंट का लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं किया गया है, तो इससे समझौता होने की अधिक संभावना है। अगस्त में, तकनीकी दिग्गज ने अपने अरबों यूजर्स को ईमेल भेजकर कहा कि कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट और सर्वसि के लिए गूगल अकाउंट की इनएक्टिव पीरियड को दो साल तक अपडेट कर रही है।

Latest News