विज्ञापन

कैंसर की जेनेरिक दवा के लिए Natco Pharma, अन्य के खिलाफ अमरीका में मुकद्दमा दायर

  नई दिल्ली : भारतीय कंपनी नैटको फार्मा ने कहा कि कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एक जेनेरिक दवा के संबंध में उसे अमरीका में कुछ दूसरी दवा विनिर्माताओं के साथ एक प्रतिस्पर्द्धा-रोधी मुकद्दमे में प्रतिवादी बनाया गया है। हैदराबाद स्थित दवा कंपनी को अमरीका में लुसियाना हैल्थ सर्विस एंड इंडेमनिटी कंपनी, डी/बी/ए.

 

नई दिल्ली : भारतीय कंपनी नैटको फार्मा ने कहा कि कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एक जेनेरिक दवा के संबंध में उसे अमरीका में कुछ दूसरी दवा विनिर्माताओं के साथ एक प्रतिस्पर्द्धा-रोधी मुकद्दमे में प्रतिवादी बनाया गया है। हैदराबाद स्थित दवा कंपनी को अमरीका में लुसियाना हैल्थ सर्विस एंड इंडेमनिटी कंपनी, डी/बी/ए ब्लू क्रॉस और ब्लू शील्ड ऑफ लोसिसियाना तथा एचएमओ लुसियाना इंक ने प्रतिवादी नामित किया है। इस मामले में सेल्जीन कार्पोरेशन, ब्रिस्टल मायर्स स्क्विब, ब्रेकेनरिज फार्मास्युटिकल इंक भी प्रतिवादी बनाई गई हैं।

Latest News