नई दिल्ली: छुट्टियों के इस मौसम के दौरान जोयआलुक्कास को अपने ग्राहकों के लिए सीजन ऑफ गिविंग कैम्पेन शुरू करते हुए बहुत खुशी हो रही है। जोयआलुक्कास सीजन ऑफ गिविंग के इस स्पैशल एडिशन में ग्राहकों को सोने और हीरे, दोनों प्रकार की ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर फ्लैट 25% छूट दी जाएगी।
इस नए सीजन ऑफ गिविंग की घोषणा करते हुए जोयआलुक्कास समूह के अध्यक्ष जोय आलुक्कास ने बताया कि, क्रि समस का त्यौहार तोहफे देने, आभार प्रकट करने और खुशियां बांटने का होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सीजन ऑफ गिविंग कैम्पेन तैयार किया गया है, जिसके तहत ग्राहकों को सोने और हीरे की सभी ज्वैलरी पर फ्लैट 25% छूट दी जाएगी। मैं इस अवसर पर सभी को क्रि समस और नए साल की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। ज