नई दिल्ली: भारत में अक्टूबर में कोयला उत्पादन 18.59 प्रतिशत बढक़र 7.86 करोड़ टन रहा। देश में पिछले साल समान अवधि में कोयला उत्पादन 6.63 करोड़ टन रहा था। कोयला मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र वाली कंपनी सीआईएल का कोयला उत्पादन इस साल अक्टूबर में 15.36 प्रतिशत बढक़र 6.10 करोड़ टन रहा, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 5.29 करोड़ टन था। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक योगदान है।
वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-अक्टूबर में उत्पादन बढक़र 50.70 करोड़ टन हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में यह 44.84 करोड़ टन था।अक्टूबर में कोयले की आपूर्ति बढक़र 7.93 करोड़ टन हो गई, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 6.71 करोड़ टन थी। मंत्रालय ने कहा, ‘‘उत्पादान और आपूर्ति में बढ़ोतरी देश की बढ़ती ऊर्जा आत्मनिर्भरता को रेखांकित करता है।
यह आगामी ऊर्जा मांगों को पूरा करने के हमारे दृढ़ संकल्प को सुदृढ़ करता है।’’ कोयला मंत्रालय निरंतर कोयला उत्पादन तथा वितरण सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को लेकर दृढ़ है, ताकि देश में जारी वृद्धि को बढ़ावा देने वाली भरोसेमंद ऊर्जा आपूर्ति हासिल की जा सके।