डीडीए अगले महीने भूखंड, मोबाइल टावर साइट की ई-नीलामी आयोजित करेगा

नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अगले महीने प्रमुख स्थलों पर प्लॉट, दुकानों, कियोस्क और मोबाइल टावर साइट और अन्य संपत्तियों की नीलामी करेगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन संपत्तियों की आनलाइन नीलामी सात से नौ नवंबर तक आयोजित की जाएगी। डीडीए ने 50 संस्थागत प्लॉट या भूखंड के.

नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अगले महीने प्रमुख स्थलों पर प्लॉट, दुकानों, कियोस्क और मोबाइल टावर साइट और अन्य संपत्तियों की नीलामी करेगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन संपत्तियों की आनलाइन नीलामी सात से नौ नवंबर तक आयोजित की जाएगी। डीडीए ने 50 संस्थागत प्लॉट या भूखंड के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। इनमें लीजहोल्ड आधार पर 20 धार्मिक स्थल, 12 औद्योगिक प्लॉट, 46 आवासीय भूखंड, दो समूह आवास भूखंड, 28 वाणिज्यिक भूखंड और रोहिणी में 19 छोटे आकार के आवासीय प्लॉट शामिल हैं।

इसके अलावा दो सीएनजी/हरित ईंधन साइट और चार गैस गोदामों तथा 145 फ्रीहोल्ड निर्मित दुकानों, 13 फ्रीहोल्ड जनक प्लेस दुकानों, 15 कियोस्क, 16 मोबाइल टावर साइट तथा 105 समारोह स्थलों के लिए भी बोलियां आमंत्रित की गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह डीडीए की बड़ी ई-नीलामी का 18वां चरण है। डीडीए ने इस नीलामी से संबंधित पूछताछ के लिए नागरिक सुविधा केंद्र, विकास सदन में एक हेल्प डेस्क बनाया है। हेल्प डेस्क से सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है।

- विज्ञापन -

Latest News