नई दिल्ली: यदि आप उन लोगों में से हैं जिन्हें नई-नई गाड़ियां खरीदने का शौक है। जब आप अपनी ड्रीम कार खरीदने का प्लान करें और उसे बुक करने के बाद तकरीबन दो साल से ज्यादा तक इंतज़ार कर सकें। मिली जानकारी के अनुसार फेरारी के सीईओ बेनेडेटो विग्ना के हवाले से बताया गया है कि, ‘फेरारी की कारों की डिमांड काफी तगड़ी हो चुकी है, साल 2025 तक के लिए सभी पर्याप्त ऑर्डर मिल चुके हैं।
तभी आप इटली की मशहूर स्पोर्ट्स कार ब्रांड फेरारी की खरीदारी कर सकते हैं। ये भी बताया गया है कि, यदि इस समय फेरारी के किसी कार की बुकिंग की जाती है तो साल 2026 से पहले उसकी डिलीवरी संभव नहीं है। फेरारी की पोटोफिनो एम और एसएफ90 स्ट्रैडेल और स्पाइडर, साथ ही 296 जीटीबी और 812 कॉम्पिटिज़ियोन ये कुछ ऐसे मॉडल हैं जिनकी डिमांड सबसे ज्यादा है।
भारतीय बाजार में फेरारी की सबसे सस्त कार Ferrari Roma है, जिसकी कीमत 3.76 करोड़ रुपये है, वहीं Ferrari SF90 Stradale सबसे महंगी है जिसकी कीमत 7.50 करोड़ रुपये से शुरू होती है। फेरारी की पोर्टोफिनो एम और एसएफ90 स्ट्रैडेल और स्पाइडर, साथ ही 296 जीटीबी और 812 कॉम्पिटिज़ियोन ये कुछ ऐसे मॉडल हैं जिनकी डिमांड सबसे ज्यादा है। फेरारी की पोर्टोफिनो एम और एसएफ90 स्ट्रैडेल और स्पाइडर, साथ ही 296 जीटीबी और 812 कॉम्पिटिज़ियोन ये कुछ ऐसे मॉडल हैं जिनकी डिमांड सबसे ज्यादा है।