नयी दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) की समीक्षा करते इन बैंकों को एक नवंबर तक अपनी डिजिटल क्षमता का उन्नयन करने के लिए कहा। श्रीमती सीतारमण ने इस बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पीएनबी के साथ जुड़े सभी आरआरबी 1 नवंबर 2023 तक डिजिटल ऑनबोर्डिंग की क्षमता हासिल कर लें।