Indian Retail Network का संचालन करने वाली कंपनी दीरिका ने दूसरा Hypermarket शुरु करने घोषणा की

नई दिल्ली: भारतीय रिटेल नेटवर्क का संचालन करने वाली कंपनी दीरिका रिटेल ने अपना विस्तार करते हुये दिल्ली में दूसरा हाइपरमार्केट शुरु करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि घर की रोज़मर्रा की ज़रुरतों एवं व्यक्तिगत ज़रुरतों के लिए वन-स्टॉप शॉपिंग हब दीरिका हाइपरमार्केट का जसोला में शुभारंभ.

नई दिल्ली: भारतीय रिटेल नेटवर्क का संचालन करने वाली कंपनी दीरिका रिटेल ने अपना विस्तार करते हुये दिल्ली में दूसरा हाइपरमार्केट शुरु करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि घर की रोज़मर्रा की ज़रुरतों एवं व्यक्तिगत ज़रुरतों के लिए वन-स्टॉप शॉपिंग हब दीरिका हाइपरमार्केट का जसोला में शुभारंभ किया गया है जो कंपनी का दूसरा हाइपरमार्केट है। दीरिका के हाइपरमार्केट में ग्रॉसरी, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, लगेज, फुटवियर, होम फैशन आदि विभिन्न श्रेणियों की रेंज उपलब्ध है। दीरिका रिटेल के प्रबंध निदेशक आकाश आनंद ने कहा, ‘‘हमने भारतीय उपभोक्ताओं को सुविधाजनक, गुणवत्तापूर्ण एवं पैसा-वसूल सेवाएं उपलब्ध कराने के वादे के साथ 2020 में दीरिका का संचालन शुरु किया।

हमारे ये मूल्य देश के रीटेल मार्केट में बदलाव लाने और उपभोक्ताओं के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। हमने एक सर्वेक्षण किया, जिसमें 45 फीसदी उपभोक्ताओं ने बताया कि एक रीटेल स्टोर में बिल पेमेंट करने के लिए लम्बी लाइनों में खड़े रहना सबसे मुश्किल होता है। उपभोक्ताओं को खरीददारी का आसान अनुभव प्रदान करने के लिए हम बाज़ार में सबसे पहले दीरिका ऐप के माध्यम से स्मार्ट कार्ट एण्ड स्कैन एवं मोबाइल पे का विकल्प लेकर आए। हमारी सफलता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि अपनी शुरुआत के बाद से हमने कारोबार में 30 फीसदी सालाना की दर से बढ़ोतरी दर्ज की है। 2020 में पहले स्टोर से शुरुआत करने के बाद आज देश भर में हमारे 5 स्टोर हैं, 12 स्टोर अगले 2 महीने में लाईव होंगे और 2023 तक 25 नए स्टोर खोले जाएंगे, इसके अलावा हमारी आॅनलाईन मौजूदगी भी लगातार बढ़ रही है।’’

- विज्ञापन -

Latest News