विस्तार करेगी अपने बेड़े का ‘विस्तार’, अगले साल के मध्य तक 70 विमान होंगे

नई दिल्ली: टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम ‘विस्तार’ का विस्तार जारी रहेगा और ऐसी उम्मीद है कि इसके पास 2024 के मध्य तक कुल 70 विमान होंगे। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद कन्नन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिसंबर, 2022 में खत्म तिमाही में यह एयरलाइन अपने गठन के.

नई दिल्ली: टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम ‘विस्तार’ का विस्तार जारी रहेगा और ऐसी उम्मीद है कि इसके पास 2024 के मध्य तक कुल 70 विमान होंगे। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद कन्नन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिसंबर, 2022 में खत्म तिमाही में यह एयरलाइन अपने गठन के बाद पहली बार परिचालन लाभ में आई है। कन्नन ने कहा कि अगले वर्ष के मध्य तक एयरलाइन के पास सात बोइंग 787 समेत कुल 70 विमान होंगे।

इनमें 10 विमान ए321 और 53 विमान ए320 नियो होंगे। ए320 नियो में से 10 विमानों में सिर्फ इकोनॉमिक श्रेणी होगी बाकी के विमानों में सभी तीन श्रेणियां होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम विस्तार जारी रखेंगे..और अंतरराष्ट्रीय मार्गों को जोड़ा जाएगा।’’ विस्तार ने कहा कि दिसंबर तिमाही में उसने एक अरब डॉलर के राजस्व को पार कर लिया है। एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमारे गठन के बाद पहली बार, शुद्ध मुनाफा दिसंबर, 2022 में समाप्त तिमाही में हुआ है।’’

- विज्ञापन -

Latest News