नयी दिल्ली: जी20 घोषणापत्र कई संदर्भों में वैश्विक समुदाय के लिए व्यापक और विविध कार्यों के लिए एक स्वागत योग्य आह्वान है। महिंद्रा समूह के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनीश शाह ने शनिवार को यह बात कही। उन्होंने साथ ही जोड़ा कि दुनिया के सामने जटिल चुनौतियां हैं।उन्होंने एक बयान में कहा कि नयी दिल्ली घोषणा पत्र न केवल भारत की ऊर्जावान अध्यक्षता को दर्शाती है, बल्कि इससे वैश्विक मंच पर देश की बढ़ी हुई हैसियत का भी पता चलता है। उन्होंने कहा कि इस घोषणा पत्र के पालन से सभी के लिए शांति और समृद्धि के साथ समावेशी और टिकाऊ वृद्धि की ओर बढ़ा जा सकता है।