नई दिल्ली: दुनियाभर में सितंबर तिमाही में गोल्ड की डिमांड में छह फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन भारत में फेस्टिव सीजन के चलते सोने की मांग दस प्रतिशत बढ़ गई है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के मुताबिक भारत में चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में सोने की मांग 10 प्रतिशत बढ़कर 210.2 टन हो गई।
एक रिपोर्ट के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में आभूषणों की मांग सात प्रतिशत बढ़कर 146.2 टन से 155.7 टन हो गई, जबकि सोने की छड़ तथा सिक्के की मांग 20 प्रतिशत बढ़कर 45.4 टन से 54.5 टन हो गई। तीसरी तिमाही में भारत का सोने का आयात बढ़कर 220 टन हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 184.5 टन था।
पढ़ें बड़ी ख़बरें: विपणन सत्र 2023-24 में सकल चीनी उत्पादनों में 9% कमी आने का अनुमान: इस्मा
क्या भाव मिल रहा है सोना:
रिपोर्ट में कहा गया कि, सोने का भाव सामान होने की उम्मीद है, अगर इसकी कीमतों में और बढ़ोतरी नहीं हुई तो यह थोड़ी बेहतर होगी। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत 400 रुपये घटकर 62,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
हालांकि चांदी की कीमत 300 रुपये चढ़कर 75,500 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट आई और यह 1,993 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रही। वहीं चांदी तेज होकर 23.12 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रही।