नई दिल्ली: सार्वजनिक तेल विपणन कंपनी हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 3 गुना से अधिक हो गया। एचपीसीएल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 2,543.65 करोड़ रुपए रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 712.84 करोड़ रुपए था। इसके पहले कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 142.67 करोड़ रुपए का लाभ कमाया था। वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी को ईंधन खुदरा कारोबार से 4,566.07 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ, जो एक साल पहले समान अवधि में 981.02 करोड़ रुपए एवं सितंबर तिमाही में 1,285.96 करोड़ रुपए था।
कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतें गिरने के बावजूद एचपीसीएल एवं अन्य तेल विपणन कंपनियों ने पैट्रोल-डीजल के खुदरा दाम नहीं घटाए हैं जिससे उसके लाभ में बढ़ौतरी हुई है। एचपीसीएल ने कहा कि पिछली तिमाही में उसकी परिचालन आय 1.18 लाख करोड़ रुपए के साथ लगभग अपरिर्वितत रही। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 64.7 लाख टन कच्चे तेल का शोधन किया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह मात्र 53.4 लाख टन थी। हालांकि इसका रिफाइंिनग माíजन एक साल पहले के 8.49 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 6.01 डॉलर प्रति बैरल रह गया।