IDBI Trusteeship Services ने Coffee Day Enterprises के खिलाफ दिवाला अर्जी लगाई 

नई दिल्ली: आईडीबीआई ट्रस्टीशिप र्सिवसेज ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की बेंगलुरु पीठ में कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की याचिका दायर की है। सीडीईएन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि वह इस बारे में उचित कानूनी सलाह ले रही है और.

नई दिल्ली: आईडीबीआई ट्रस्टीशिप र्सिवसेज ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की बेंगलुरु पीठ में कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की याचिका दायर की है। सीडीईएन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि वह इस बारे में उचित कानूनी सलाह ले रही है और अपने हितों की रक्षा के लिए सभी कदम उठाएगी।
आईडीबीआई ने 228.45 करोड़ रुपये के बकाया का दावा करते हुए एनसीएलटी में यह अर्जी लगाई है।  कंपनी ने कहा, ‘‘आईडीबीआई ट्रस्टीशिप र्सिवसेज लिमिटेड द्वारा ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता, 2016 की धारा सात और ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला नियम, 2019 के नियम चार के तहत कंपनी के खिलाफ एनसीएलटी, बेंगलुरु के समक्ष 228.45 करोड़ रुपये की चूक का आवेदन दायर किया गया है।’’
- विज्ञापन -

Latest News