फोन की आवाज हो गई कम…तो ऐसे बिना Service Center के घर पर बढ़ाएं स्पीकर की Volume

  मुंबई: फोन की आवाज कम हो गई है तो आपको परेशान नहीं होना है। सबसे पहले ये देख लें कि ये किसी ब्लूटूथ से तो कनेक्टेड नहीं है। धीमी आवाज़ है तो ऐसा हो सकता है कि स्पीकर में गंदगी जमा हो गई है। सबसे पहले अपने स्पीकर में जमी हुई धूल और कचड़े.

 

मुंबई: फोन की आवाज कम हो गई है तो आपको परेशान नहीं होना है। सबसे पहले ये देख लें कि ये किसी ब्लूटूथ से तो कनेक्टेड नहीं है। धीमी आवाज़ है तो ऐसा हो सकता है कि स्पीकर में गंदगी जमा हो गई है। सबसे पहले अपने स्पीकर में जमी हुई धूल और कचड़े को क्लीन करें।

वॉल्यूम अप बटन को फुल करके देख लें। आवाज़ तेज नहीं हुई है तो आपको सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद आपको यहां पर अडिशनल वॉल्यूम सेटिंग का ऑप्शन मिल जाएगा। यहां आपको Sound & Vibrations का ऑप्शन मिल जाएगा। Volume वाले बार को फुल कर दें।

- विज्ञापन -

Latest News