Credit Card: आप भी यूज कर रहे हैं क्रेडिट कार्ड तो हो जाएं सावधान…जरूर पढ़ें ये खबर

बिजनेस डेस्क: वैसे तो बहुत कम लोग होंगे जो क्रेडिट कार्ड का इस्तमाल न करते हों। आज तो कई लोगों के पास मल्टीपल क्रेडिट कार्ड होते हैं। वहीं कई तो ऐसे होते हैं जो मल्टीपल क्रेडिट कार्ड तो रखते हैं लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं करते। कई लोग तो दो-चार बार यूज करने के बाद इसे.

बिजनेस डेस्क: वैसे तो बहुत कम लोग होंगे जो क्रेडिट कार्ड का इस्तमाल न करते हों। आज तो कई लोगों के पास मल्टीपल क्रेडिट कार्ड होते हैं। वहीं कई तो ऐसे होते हैं जो मल्टीपल क्रेडिट कार्ड तो रखते हैं लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं करते। कई लोग तो दो-चार बार यूज करने के बाद इसे इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं। लेकिन आप जानते मल्टीपल क्रेडिट कार्ड बनाने के बाद इनका यूज नहीं करना या फिर यूज करना बंद कर देना आपके लिए अच्छा नहीं है। दरअसल इससे आप अपने रिवॉर्ड्स पॉइंट के साथ-साथ बढ़िया क्रेडिट स्कोर बनाने का मौका भी खो सकते हैं। क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल ना करने या फिर इनएक्टिव रखने के कई अलग-अलग परिणाम हो सकते हैं और इससे आपकी फाइनेंशियल प्रोफाइल पर भी असर पड़ता है।

 

क्रेडिट स्कोर पर असर

क्रेडिट कार्ड को बंद करने से पहले क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी यूजर को कई नोटिस भेजती है। इस नोटिस में यूजर को कार्ड के कम इस्तेमाल होने से जुड़े अलर्ट होते हैं। अलर्ट में यूजर से पूछा जाता है कि वह कार्ड को एक्टिव रखना चाहते हैं या नहीं। इनएक्टिव कार्ड (खासतौर पर जिसकी लंबी हिस्ट्री बैंक के पास हो) को बंद करने से आपके क्रेडिट कार्ड पर नेगेटिव (नकारात्मक) असर हो सकता है। आपकी पेमेंट, डिपॉजिट, विड्रॉल और दूसरी फाइनेंशियल एक्टिविटीज के सारे सबूत बैंक के पास होते हैं। और ऐसे क्रेडिट कार्ड को बंद करने से हो सकता है कि आपके क्रेडिट रिकॉर्ड से पॉजिटिव फाइनेंशियल हिस्ट्री भी हटा दी जाए।

 

इनएक्टिविटी चार्ज

अगर क्रेडिट कार्ड को लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करते हैं तो क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कुछ कंपनियां इनएक्टिविटी चार्ज या डोरमैंसी फीस लगा सकती हैं। इन फीस को इस तरह डिजाइन किया गया है कि कार्डहोल्डर्स नियमित तौर पर अपने कार्ड को यूज करते रहें। कंपनियां कार्ड इनएक्टिव रहने पर एक निश्चित समय या फिर साल भर बाद इसका एसेसमेंट करती हैं।

 

कार्ड क्लोजर

लंबे समय तक कार्ड इनएक्टिव रहता है तो कंपनी आपका क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद कर सकती है। इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर तुरंत तो कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन यह आपके ओवरऑल क्रेडिट को कम कर सकता है।

 

पैसों का कम लेनदेन

कई बार क्रेडिट कार्ड एक फाइनेंशियल क्रेडिटर के तौर पर काम करते हैं। जब आपको कुछ खरीदना हो लेकिन आपके पास तुरंत पैसे नहीं हैं तो क्रेडिट कार्ड काम आता है। लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपके पास अचानक होने वाले पेमेंट या बड़ी पेमेंट के लिए पैसों की कमी होती है। इससे कई बार होता है कि आप इमरजेंसी की स्थिति में फाइनेंशियल मैनेजमेंट नहीं कर पाते हैं।

 

मिस्ड क्रेडिट हिस्ट्री

फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन यानि वित्तीय लेनदेन, जैसे लोन या मॉर्टेजेज को अप्लाई करने के लिए के लिए क्रेडिट हिस्ट्री बिल्ड करना जरूरी होता है। एक इनएक्टिव क्रेडिट कार्ड से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पर नेगेटिव असर पड़ता है।

- विज्ञापन -

Latest News