नए साल पर घूमने जाने का है प्लान…तो जान लें सस्ती फ्लाइट टिकट खरीदने की ये ट्रिक

साल 2023 के खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं और नए साल का जश्न मनाने अगर भी बाहर कहीं घूमने जाना चाहते हैं. तो हम यहां आपको सस्ते में फ्लाइट खरीदने का तरीका बताने जा रहे हैं. इन टिप्स से आपको पैसे बचाने में मदद मिलेगी. केवल छोटी-छोटी ट्रिक्स से ही काम आसान हो जाता है.

मुंबई: जैसे की आप जानतें है साल 2023 के खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं और नए साल का जश्न मनाने अगर भी बाहर कहीं घूमने जाना चाहते हैं। लेकिन आप ट्रिप के लिए होने वाले खर्चे को लेकर परेशान है तो हम यहां आपको सस्ते में फ्लाइट खरीदने का तरीका बताने जा रहे हैं। इन टिप्स से आपको पैसे बचाने में मदद मिलेगी। केवल छोटी-छोटी ट्रिक्स से ही काम आसान हो जाता है।

पहले से करें बुकिंग:
एयरलाइंस अपनी सीट्स ट्रैवल डेट के एक साल पहले ही ऑफर कर देती हैं. ऐसे में जितनी जल्दी हो सके टिकट की बुकिंग कर लें। क्योंकि, जितनी तारीख नजदीक आएगी, टिकट उतनी ही महंगी हो जाएगी।

फ्लाइट सर्च इंजन का करें इस्तेमाल:
अलग-अलग साइट्स पर फ्लाइट की टिकट चेक करने के लिए आप किसी एग्रीगेटर साइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। Skyscanner इसका एक उदाहरण है।

प्राइस अलर्ट सेट करें:
किसी स्पेसिफिक फ्लाइट के आप प्राइस चेंज को मॉनिटर करने के लिए फेयर अलर्ट सेट कर लें। इससे आपको कीमत गिरते ही नोटिफिकेशन मिल जाएगा और आप सस्ती फ्लाइट टिकट बुक कर पाएंगे।

- विज्ञापन -

Latest News