नई दिल्ली: घर में होने वाले खर्चों में एक बड़ा हिस्सा बिजली बिल का होता है। ऐसे में बिजली के बिल को कम करने के लिए इसकी खपत को कम करने भी जरूरी होता है। इससे न सिर्फ आपकी बिजली का बिल कम आएगा बल्कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी काफी मदद मिलेगी। केवल छोटे-छोटे बदलाव कर ऐसा किया जा सकता है। आइए जानते हैं बिजली बचाने के बेहतरीन टिप्स:
# लाइट बल्ब को बदल दें: घरों में ज्यादातर जगहों पर बल्ब लगे होते हैं और आपको बता दें कि घरों में लगे पुराने काफी बिजली की खपत करते हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक इन बल्ब को बदलकर LED बल्ब नहीं लगाया है,तो ये काम तुरंत कर लें. इससे आपको बिजली बचाने में काफी मदद मिलेगी।
# स्विच करें ऑफ: जब भी आप किसी कमरे से बाहर निकलें ध्यान दें कि उस कमरे की लाइट्स और पंखें बंद हों। ज्यादातर लोगों से ये गलती होती है कि वे कमरा छोड़ते वक्त काफी होम अप्लायंस को ऑन ही छोड़ जाते हैं।
# होम अप्लायंसेज खरीदते वक्त रखें ध्यान: होम अप्लायंसेज खरीदते वक्त कई बातों का ध्यान रखें. लोग सीलिंग फैन खरीदें तो ये फैन BLDC मोटर वाले हों. वहीं, इन्वर्टर एसी नॉन-इन्वर्टर की तुलना में ज्यादा बिजली बचाते हैं। ऐसे में सबसे पहले ये कोशिश करें कि इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स 3 या 5 स्टार रेटिंग वाले हों। क्योंकि, जितनी ज्यादा रेटिंग होगी उतनी बिजली बचाने में मदद मिलेगी।