नई दिल्ली: फोन हमारी लाइफ का ज़रूरी हिस्सा है लेकिन कई बार ये परेशानी का ज़रिया भी बन जाता है। कभी हम किसी ज़रूरी मीटिंग में बैठे रहो या फिर किसी काम के बीच में हो तब फालतू की कॉल आ जाती है तो बहुत गुस्सा आता है। लोग जब ज़्यादा परेशान हो जाते है तो उस कॉल को ब्लॉक कर देते हैं,लेकिन सवाल ये है कि आखिर कितने कॉल को ब्लॉक किया जाए।
एंड्रॉयड फोन पर अधिक आते है स्पैम कॉलस:
एंड्रॉयड फोन पर कॉल स्पैम को कैसे ब्लॉक किया जा सकता है…अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो सबसे पहले Google dialer पर जाएं, फिर यहां से ऐपल को ओपेन करें। इसके बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर में तीन डॉट दिखाई देगी, उसपर टैप करें।
#यहां आपको Settings पर जाना होगा. इसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे, जिसमें से सेटिंग सेलेक्ट करें।
#इसके बाद आपको Caller ID and Spam का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक कर दें.
#इसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे. अब आपको See caller and Spam ID और Filter Spam Calls का ऑप्शन मिलेगा।
#ध्यान रखना है कि आपको यहां से दोनों ही ऑप्शन के टॉगल को एक्टिव कर देना है।
# यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि अलग-अलग फोन के लिए ये सेटिंग अलग जगह पर मिल सकती है, जिसे आपको अपने हिसाब से सेलेक्ट करना होगा।