विज्ञापन

भारत का हाऊसिंग सैक्टर अगले 3 से 5 वर्षो में 10% के सीएजीआर से बढ़ेगा : रिपोर्ट

नई दिल्ली: भारत का हाऊसिंग सैक्टर अगले 3 से 5 वर्षों में 10 प्रतिशत की कंपाऊंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) से बढ़ेगा। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इन्वैस्टमैंट फर्म जेफरीज ने कहा कि सरकार की ओर से किए जाने वाले पूंजीगत निवेश में पिछले 5 वर्षों में तीन गुना का इजाफा देखने को.

नई दिल्ली: भारत का हाऊसिंग सैक्टर अगले 3 से 5 वर्षों में 10 प्रतिशत की कंपाऊंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) से बढ़ेगा। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इन्वैस्टमैंट फर्म जेफरीज ने कहा कि सरकार की ओर से किए जाने वाले पूंजीगत निवेश में पिछले 5 वर्षों में तीन गुना का इजाफा देखने को मिला है, लेकिन अब सरकार के सहयोग से निजी सैक्टर भी तेजी से पूंजीगत निवेश बढ़ा रहा है, जिसके कारण आने वाले वर्षों में हाऊसिंग सैक्टर में तेज वृद्धि देखने को मिल सकती है। अधिक पूंजीगत खर्च के कारण भारत की अर्थव्यवस्था में बीते 3 वर्षों में तेज वृद्धि दर देखने को मिली है।

आने वाले वर्षों के लिए भी आऊटलुक सकारात्मक बना हुआ है। भारत के निवेश परिदृश्य में कॉरपोरेट पूंजीगत निवेश, हाऊसिंग और सरकारी खर्च की हिस्सेदारी क्रमश: 35, 40 और 25 प्रतिशत है। रिपोर्ट में कहा कि घरेलू निवेशकों की संख्या बढ़ने के कारण शेयर बाजार में निवेश बढ़ा है और रिटेल निवेशकों की बाजार हिस्सेदारी अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। घरेलू निवेशक हर महीने करीब 7 अरब डॉलर से ज्यादा की राशि म्यूचुअल फंड और शेयरों में निवेश कर रहे हैं, हालांकि बाजार में वैल्यूएशन अधिक होने के कारण आने वाले समय में इसमें हल्की नरमी देखने को मिल सकती है।

Latest News