मुंबई: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को मुंबई में पुनर्गठित व्यापार बोर्ड की तीसरी बैठक की अध्यक्षता की और राज्य सरकारों के साथ मिल कर देश आर्थिक विकास को गति देने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। इस अवसर पर उन्होंने वाणिज्य विभाग के जन सुनवाई पोर्टल का शुभारंभ किया। बैठक में बताया कि निर्यात के सामान पर भी करों और शुल्कों की माफी और रिबेट की योजनाओं को ई-वाणिज्य के रास्ते से किए जाने वाले माल पर भी लागू किया जा रहा है।