- विज्ञापन -

निवेशकों ने एसआईपी में जून में 21,000 करोड़ रुपए लगाए : उद्योग संगठन

म्यूचुअल फंड निवेशकों ने एसआईपी यानी नियमित निवेश योजना के तहत गत महीने 21,262 करोड़ रुपए लगाए हैं।

- विज्ञापन -

मुंबई: म्यूचुअल फंड निवेशकों ने एसआईपी यानी नियमित निवेश योजना के तहत गत महीने 21,262 करोड़ रुपए लगाए हैं। उद्योग संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, जून महीने में एसआईपी के जरिए निवेश मई के 20,904 करोड़ रुपए के मुकाबले अधिक है। एम्फी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वेंकट चलसानी ने कहा कि एसआईपी के अंतर्गत प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) बढ़कर 12.43 लाख करोड़ रुपए हो गईं। इसका कारण बाजार में तेजी और नया निवेश प्रवाह है। उन्होंने कहा कि जून में कुल 55 लाख नए एसआईपी पंजीकृत हुए। इससे एसआईपी की कुल संख्या बढ़कर 8.98 करोड़ हो गई। वहीं 32.35 लाख एसआईपी खातों की मियाद पूरी हो गयी या उन्हें बंद कर दिया गया। म्यूचुअल फंड उद्योग की कुल प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां जून तक 61.33 लाख करोड़ रुपए से अधिक थीं। अग्रिम कर भुगतान के कारण म्यूचुअल फंड की बॉन्ड योजना से पूंजी की निकासी हुई।

- विज्ञापन -

Latest News