विज्ञापन

नागरिक हॉस्पिटल में लेडीज़ चोर गैंग ने की लाखों की चोरी, मामले की गंभीरता को देखते हुए किया CIA1 के हवाले

नागरिक हॉस्पिटल में लेडीज़ चोर गैंग ने की लाखों की चोरी

- विज्ञापन -

अंबाला: जिले में निर्माणाधीन नागरिक हॉस्पिटल में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। हॉस्पिटल में 7 लिफ़्टों के लगने का काम चल रहा था लेकिन इसी बीच हॉस्पिटल में महिलाओं के एक गैंग ने चोरी को वारदात को अंजाम दे दिया और कंस्ट्रक्शन साइट से लाखों रुपये की क़ीमत की तांबें की पाइपों को ठिकाने लगा दिया।ये पाइपें लिफ्ट लगाने के काम में प्रयोग होनी थी।

कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर रघुवीर की मानें तो इस महिला चोर गैंग ने उनके 50 लाख से ऊपर के माल पर हाथ साफ़ कर दिया है जिसकी शिकायत उन्होंने सब जगह कर दी है।अंबाला में लाखों की चोरी की वारदात की शिकायत मिलने के बाद अंबाला के पाइल्स कप्तान ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे CIA 1 के हवाले कर दिया।CIA 1 ने इस मामले में त्वरित कार्यवाई कर इसकी जाँच शुरू कर दी।

इस लेडीज़ चोर गैंग को ढूँढ निकाला। आपको बता दे CIA 1 की टीम ने ना केवल इस लेडीज़ चोर गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ़्तार किया बल्कि चोरी का माल ढोने में इनकी सहायता करने वाले ई रिक्शा चालक को भी गिरफ़्तार कर लाखों रुपये के चोरी के माल और ई रिक्शा को भी रिकवर कर लिया।अंबाला पुलिस के CIA 1 के इंचार्ज हरजिंदर सिंह की मानें तो इस चोर गिरोह को अभी रिमांड पर लिया जाएगा और इनसे पूछताछ की जाएगी , क्योंकि पुलिस को उम्मीद है कि इनसे कई अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है ।

Latest News