Lieutenant Governor को इस साल दो करोड़ पर्यटकों के Jammu and Kashmir आने की उम्मीद

श्रीनगर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह इस साल जम्मू कश्मीर में दो करोड़ से ज्यादा सैलानियों के आने की उम्मीद कर रहे हैं और यह पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ देगा। सिन्हा ने यहां एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा, पिछले साल और इस साल 300 से ज्यादा फिल्मों.

श्रीनगर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह इस साल जम्मू कश्मीर में दो करोड़ से ज्यादा सैलानियों के आने की उम्मीद कर रहे हैं और यह पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ देगा। सिन्हा ने यहां एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा, पिछले साल और इस साल 300 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हुई है। हम उस रिकॉर्ड को भी तोड़ेंगे। हमारी समस्या यह है कि हम अपने ही रिकॉर्ड के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हैं। पिछले साल 1.88 करोड़ पर्यटक जम्मू कश्मीर आए थे और मुझे उम्मीद है कि कि इस साल दो करोड़ से ज्यादा सैलानी आएंगे। हम नए रिकॉर्ड बनाएंगे और उन्हें तोड़ेंगे।

सिन्हा कश्मीर में अपनी तरह के पहले निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उपराज्यपाल ने कहा, सरकारी क्षेत्र के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज हैं लेकिन मेरे ख्याल से निजी क्षेत्र में इस आकार का कोई अस्पताल या मेडिकल कॉलेज नहीं है। आज वह शून्य भर दिया गया है और मैं उन्हें 1000 बिस्तरों के अस्पताल और 150 सीट वाले मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा, हमारे छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए दूसरे राज्यों और देशों में जाते हैं। अब वे यहां पढ़ाई कर सकेंगे। यह नई शुरुआत की दिशा में एक प्रयास है। जब निवेश लगातार बढ़ेगा तो इससे रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे और हम जम्मू-कश्मीर को प्रगति और विकास के पथ पर ले जा सकते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News