नई दिल्ली: रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि कंपनी का शुद्ध ऋण अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 12 प्रतिशत घटकर 4,320 करोड़ रुपये रह गया। लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियों का विपणन करने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स का शुद्ध ऋण चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही के अंत में 4,930 करोड़ रुपये था।
लोढ़ा ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन ‘‘मजबूत’’ रहा है और उम्मीद है कि वित्त वर्ष का समापन भी मजबूती के साथ होगा। उन्होंने कहा,अक्टूबर-दिसंबर तिमाही पूर्व-बिक्री मामले में हमारी अब तक की सबसे मजबूत तिमाही रही। संग्रह (ग्राहकों से धन के) के मामले में यह अब तक की सबसे अच्छी तिमाही रही।
हमारी कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) करीब 35 प्रतिशत रही जो वर्ष की शुरुआत में तय किए गए लक्षय़ 30 प्रतिशत से काफी अधिक है। लोढ़ा ने कहा,‘‘महत्वपूर्ण व्यावसायिक विकास, मजबूत परिचालन प्रदर्शन के दम पर हमारा शुद्ध ऋण करीब 600 करोड़ रुपये कम हो गया। यह अब करीब 4,300 करोड़ रुपये है, जिसका ऋण समता अनुपात 0.22 है।