महिंद्रा एंड महिंद्रा जनवरी से बढ़ाएगी अपने वाहनों की कीमतें

नयी दिल्ली: घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल जनवरी से अपने यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि वाहनों की कीमतों में यह वृद्धि उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से की जा रही है। मुद्रास्फीति औरजिंसों के दाम बढ़ने से उत्पादन लागत बढ़ गई है।.

नयी दिल्ली: घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल जनवरी से अपने यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि वाहनों की कीमतों में यह वृद्धि उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से की जा रही है। मुद्रास्फीति औरजिंसों के दाम बढ़ने से उत्पादन लागत बढ़ गई है।

कंपनी ने कहा कि उसने इस लागत वृद्धि का बड़़ा बोझ अपने ऊपर लेने की कोशिश की है लेकिन इसका कुछ हिस्सा अब ग्राहकों पर भी डाला जाएगा। महिंद्रा ने कहा कि उसके यात्री एवं वाणिज्यिक मॉडलों के आधार पर कीमतों में वृद्धि अलग-अलग सीमा तक की जाएगी। इसके पहले कई अन्य वाहन विनिर्माता भी अगले साल से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं।

- विज्ञापन -

Latest News