पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए लीक से हटकर सोचने की जरूरत : PM Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘मिशन मोड में पर्यटन का विकास’ विषय पर पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए लीक से हटकर सोच की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें लीक से हटकर सोचना होगा और पर्यटन में नई ऊंचाइयों.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘मिशन मोड में पर्यटन का विकास’ विषय पर पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए लीक से हटकर सोच की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें लीक से हटकर सोचना होगा और पर्यटन में नई ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए आगे की योजना बनानी होगी। ‘थिंकिंग ऑउट ऑफ द बॉक्स’ केवल अमीरों के लिए हाई फैंसी शब्द नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस साल का बजट टूरिस्ट स्थानों के समग्र विकास पर केंद्रित है।

सुविधाओं में वृद्धि से काशी विश्वनाथ, केदार धाम और पावागढ़ में श्रद्धालुओं के आगमन में कई गुना वृद्धि हुई है।’’ प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि देश में पर्यटन में कृषि, रियल एस्टेट विकास, बुनियादी ढांचे और टेक्स्टाइल की समान क्षमता है। मोदी ने सुझाव दिया कि देश का हर पर्यटन स्थल अपना राजस्व मॉडल विकसित कर सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे गांव अपने बुनियादी ढांचे में सुधार के कारण पर्यटन के केंद्र बन रहे हैं।’’ यह कहते हुए कि भारत के पास उच्च खर्च वाले पर्यटकों को भी देने के लिए बहुत कुछ है, मोदी ने बताया कि पिछले साल जनवरी में केवल दो लाख की तुलना में इस साल जनवरी में आठ लाख विदेशी पर्यटक भारत आए।

- विज्ञापन -

Latest News