विज्ञापन

नेक्स्टवेव और एनएसडीसी ने की स्किलअप इंडिया 4.0 की शुरुआत

नयी दिल्ली: नेक्स्टवेव ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ मिलकर नेक्स्टवेव स्किलअप इंडिया 4.0 का शुभारंभ किया है, जो भारत की एक अनूठी टेक अपस्किलिंग पहल है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि नेक्स्टवेव स्किलअप इंडिया 4.0 देश का अनूठा अपस्किलिंग कार्यक्रम है, जिसे एआई, एमएल और फुल-स्टैक डेवलपमेंट जैसी.

नयी दिल्ली: नेक्स्टवेव ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ मिलकर नेक्स्टवेव स्किलअप इंडिया 4.0 का शुभारंभ किया है, जो भारत की एक अनूठी टेक अपस्किलिंग पहल है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि नेक्स्टवेव स्किलअप इंडिया 4.0 देश का अनूठा अपस्किलिंग कार्यक्रम है, जिसे एआई, एमएल और फुल-स्टैक डेवलपमेंट जैसी 4.0 तकनीको में उन्नत कौशल से लैस करके देश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस पहल का उद्देश्य उद्योग और शिक्षाविदों के बीच की दूरी को भरकर तकनीकी पेशेवरों और इनोवेटर्स की अगली पीढ़ी को बढ़ावा देना है।

Latest News