Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

NIFTY 50 के 12 माह में 27,867 अंक पर पहुंचने का अनुमान : रिपोर्ट

नई दिल्ली: नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 50 अगले 12 महीने में 27,867 अंक के स्तर को छू सकता है। सूचकांक जुझारू क्षेत्रों के संयोजन तथा भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच सतर्क आशावाद से प्रेरित है। ब्रोकरेज कंपनी पीएल कैपिटल ने बुधवार को यह अनुमान लगाया। निफ्टी 50 फिलहाल 25,000 अंक के आसपास है। पीएल कैपिटल ने अपनी नवीनतम भारत रणनीति रिपोर्ट ‘भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बीच उत्सव से जुड़ा आशावाद’ में पूंजीगत वस्तुओं, बुनियादी ढांचे, बंदरगाहों, अस्पतालों, पर्यटन, नवीन ऊर्जा, ई-कॉमर्स और दूरसंचार को ऐसे क्षेत्रों के रूप में रेखांकित किया है, जिनपर नजर रखनी चाहिए बशर्ते कि वे उचित मूल्यांकन पर उपलब्ध हों।

पीएल कैपिटल को उम्मीद है कि अस्पताल, औषधि, पूंजीगत सामान तथा रसायन क्षेत्र की कंपनियों की परिचालन लाभ वृद्धि मजबूत रहेगी, वहीं मोटर वाहन, बैंक और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में सितंबर 2024 को समाप्त तीन महीने में दोहरे अंकों की वृद्धि की संभावना है।?रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज कंपनी का अनुमान है कि निफ्टी 50 अगले 12 महीने में 27,867 अंक के स्तर तक पहुंच सकता है। इससे पहले इसने 26,820 अंक का लक्ष्य रखा था। पीएल कैपिटल ने तेजड़िया स्थिति में दीर्घावधि औसत मूल्य-आय (पीई) पर पांच प्रतिशत उछाल के साथ इसके लिए 29,260 अंक का लक्षय़ निर्धारित किया है। पहले इसके 28,564 अंक पर पहुंचने का अनुमान था।

Exit mobile version