नई दिल्ली: एनएलसी इंडिया लिमिटेड लिथियम सहित महत्वपूर्ण खनिजों के खनन की संभावना तलाश रही है और प्रस्ताव मिलने पर ब्लॉक की नीलामी में हिस्सा लेगी। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रसन्ना कुमार मोटुपल्ली ने शुक्रवार को ‘ पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ एनएलसी इंडिया के पास खनन की मुख्य क्षमता है। हम 1967 से खनन कार्य कर रहे हैं इसलिए हम इस क्षमता का इस्तेमाल महत्वपूर्ण खनिजों में भी करना चाहते हैं।’’
यह बयान ऐसे समय आया है जब सरकार महत्वपूर्ण खनिजों की नीलामी की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा, ‘‘हम परियोजनाओं की संभावना और व्यवहार्यता तलाश रहे हैं और हम निश्चित रूप से उस क्षेत्र में प्रवेश करने की इच्छा रखेंगे क्योंकि यही भावि क्षेत्र होने वाला है…’ मोटुपल्ली ने कहा, ‘‘हम सभी संभावनाएं तलाश रहे हैं और महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक की नीलामी अभी बाकी है। तो जब ये होंगी तो हम परियोजनाओं की व्यवहार्यता की जांच करेंगे … हम उस दिशा में आगे बढ़ने को लेकर बहुत गंभीर हैं।’’ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएलसी इंडिया का मुख्य व्यवसाय कोयला तथा लिग्नाइट खनन और बिजली उत्पादन है।