WhatsApp पर अब कोई नहीं कर पाएगा जासूसी, बिना पासवर्ड हो जाएगा काम

वॉट्सऐप की तरफ से पासकी फीचर को रोलआउट कर दिया गया है। पासकी रोलआउट के बाद यूजर्स को पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी। यह फीचर आने वाले हफ्तो में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। मेटा ओन्ड प्लेटफॉर्म की तरफ से पासकीज को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। हालांकि आईओएस.

वॉट्सऐप की तरफ से पासकी फीचर को रोलआउट कर दिया गया है। पासकी रोलआउट के बाद यूजर्स को पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी। यह फीचर आने वाले हफ्तो में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। मेटा ओन्ड प्लेटफॉर्म की तरफ से पासकीज को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। हालांकि आईओएस यूजर्स के लिए पासकीज को कब रोलआउट किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है।

क्या है वॉट्सऐप पासकीज:-
पीसकीज आमतौर पर किसी भी यूजर के अकाउंट लॉगिन करने के लिए काफी सिक्योर होती हैं। यह एक तरह से मेटा का पासवर्डलेस अप्रोच है, जो SMS बेसड टू-फैक्चर अथेंटिकेशन की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सिक्योरिटी ऑप्शन अकाउंट को फेस, फिंगरप्रिंट और पिक के जरिए फोन को लॉगिन करने की इजाजत देता है।

- विज्ञापन -

Latest News